06-07-2023
*मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत समग्र आईडी होना तथा उसका AADHAR (आधार) से e-KYC सत्यापन भी आवश्यक*
*दिशा-निर्देश जारी।
राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की नवीन योजना "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY)" में पात्र युवाओं के पंजीयन के समय समग्र आई.डी. होना अनिवार्य है। सम्बंधित समग्र आईडी का AADHAR (आधार) से e-KYC सत्यापन भी आवश्यक है। पात्र युवाओं का योजना अंतर्गत पोर्टल पर पंजीयन 4 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है। पात्र युवाओं के समग्र आईडी का eKYC कराए जाने के संबंध में प्रक्रियात्मक अन्य निर्देश जारी किये गये है। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों के लिये परिपत्र जारी किये गये है।
*समग्र पोर्टल पर e-KYC करने हेतु प्रक्रिया निर्धारित*
• आवेदनकर्ता स्वयं समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना eKYC करा सकते है, अथवा विभिन्न सेवा जैसे कि एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केंद्रों पर जाकर भी अपना e-KYC करा सकते हैं।
• उपरोक्त सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदनकर्ता से eKYC करने हेतु किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क नहीं लिया जायेगा, बल्कि उक्त सेवा केन्द्रो पर किए गए समग्र आइडी पर e-KYC का सेवा शुल्क शासन द्वारा देय होगा।
• समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC का सत्यापन, आवेदनकर्ता द्वारा अपने आधार नंबर पर पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त होने वाले OTP अथवा फिंगरप्रिन्ट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान करके किया जा सकता है।
• आवेदनकर्ता द्वारा e-KYC के दौरान अपने समग्र आइडी में वैध मोबाईल नंबर डालना जरूरी है, जिससे आवेदनकर्ता के उक्त मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त हो सके व आवेदनकर्ता को आवेदन, भुगतान इत्यादि विभिन्न जानकारी उसके समग्र में पंजीकृत मोबाईल पर दी जा सके। यथा संभव यह प्रयास किया जाए कि समग्र में पंजीकृत मोबाईल नंबर तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर एक ही हो।
• e-KYC प्रक्रिया से आवेदनकर्ता का समग्र व आधार के मूलभूत डाटा (नाम जेंडर, जन्म तिथि) शत-प्रतिशत मिलान अनिवार्य होगा। शत-प्रतिशत जानकारी का मिलान होने पर समग्र पोर्टल पर आवेदनकर्ता का e-KYC स्वतः अपडेट हो जायेगा, परंतु समग्र पोर्टल पर उक्त e-KYC अपडेट की जानकारी अगले दिवस प्रदर्शित होगी।
• आवेदनकर्ता का समग्र व आधार का मूलभूत डाटा का मिलान नहीं होने पर आवेदनकर्ता की e-KYC सत्यापन की रिक्वेस्ट ग्रामीण क्षेत्र होने पर संबंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड अधिकारी के पास जाएगी, जिसको संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड अधिकारी द्वारा अपने लॉगिन से स्वीकृत या अस्वीकृत किये जाने के उपरांत संबंधित आवेदनकर्ता का डाटा अपडेट होगा।
• आधार में नाम, जेंडर, जन्म तिथि में त्रुटि होने पर, समग्र आईडी का eKYC कराने के पहले आधार केंद्र पर जाकर आधार का डेटा सुधरवाना होगा।
स्थानीय निकायों यथा ग्राम पंचायतों तथा शहरी वार्डो को समग्र पोर्टल पर e-KYC सत्यापन हेतु अधिकृत किया गया है। उक्त e-KYC सत्यापन का कार्य निकाय द्वारा www.spr.samagra.gov.in पोर्टल पर जाकर किया जाएगा।
समग्र e-KYC के संबंध में तकनीकी सहयोग अथवा कठिनाई को दूर करने हेतु Help Desk का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0755-2700800 तथा ई-मेल samagra.support@mp.gov.in से सम्पर्क किया जा सकता है। उपरोक्त कार्रवाई के लिये विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिये गये है।
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
#MMSKY
#JansamparkMP
योजनाओ से सम्बंधित जानकारी -
योजनान्तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में...
2023-04-15
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय ,कटारा हिल्स, भोपाल में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11th में प्रवेश प्रारंभ हैं
2023-06-09
सरकार उठाएगी मेधावी छात्रों की पढ़ाई का खर्च, 20 जून तक करें आवेदन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी ????????????????...
2023-06-11
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि ₹4,000 से बढ़ा कर ₹6,000 की जाती है
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ...
2023-06-14
-: कैम्पस सूचना :-
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मन्दसौर में दिन...
2023-06-16
Rs2300000 Lakh *अग्निपथ स्कीम* के तहत
सेना में शामिल होने के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन औ...
2023-06-18
एमपी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना आवेदन हेतु पात्रता
उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
... 2023-07-05
कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे: CM
... 2023-07-10
लाडली बहना का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू होगा ????????
... 2023-07-21
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2023 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 से बढ़ाकर ...
2023-08-04
::सूचना सूचना सूचना ::
समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि अऋणी कृषक (जो किसान ओवरड्यूव है या कही स...
2023-08-04
विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला जिला पंचायत मंदसौर मध्यप्रदेश
... 2023-09-16
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25
आज दिनांक 15.03.2024 से उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्ट...
2024-03-16
*MP iTi Addmission 2024*
मध्यप्रदेश की समस्त प्राइवेट और शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन की ...
2024-05-03
कक्षा दसवीं में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश शासन की सुपर 100 योजना में आवेदन कर सकते...
2024-05-04
DLA पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
... 2024-05-16
*आपके जितने ग्रुप है कृपया उनमें भेजें अपने साथियों को प्रेरित करें* *भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती*
2024-08-23
जिलास्तरीय #रोजगार_मेला 28 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नयाखेड़ा में आयोजित होगा l
... 2024-08-23
कृषि विस्तार अधिकारी व सहायक ग्रेड 3 पद के ऑनलाइन फॉर्म 06/09/2024 से 30/09/2024 तक जाएंगे
2024-09-06
नवोदय विद्यालय कक्षा 9वी प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2025-26 नवोदय के लिए शुरू...
... 2024-10-04
आंगनवाड़ी कार्यकता एवं सहायिका भर्ती हेतु 4 जुलाई तक आवेदन करे।
#Mandsaur
#मन्दसौर
2025-06-25
सभी से अनुरोध है कि वर्तमान समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित थे सभी अपने पर...
2025-06-25
परिचय सम्मेलन 2018 पुस्तिका देखने के लिए या डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन को दबाएं|
Downlaod
मेघवाल समाज का कैलेंडर आप यंहा से डाउनलोड कर सकते हैं
Downlaod
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.)
+91 7697719197
+91 9755992657
+91 9977999943
meghwalsamaj.in@gmail.com