matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Yojna Photo

अग्निपथ योजना ऑनलाइन परीक्षा

Rs2300000 Lakh *अग्निपथ स्कीम* के तहत 

   सेना में शामिल होने के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन और 25 जुलाई ( संभावित तिथियां ) से ऑनलाइन एग्ज़ाम शुरू होंगे,, 17 से 23 साल के बीच जो बच्चे 10वी 12वी पास है ज़रूर इस मुहिम का हिस्सा बने ,,अपने आसपास के बच्चों तक ये जानकारी पहुंचाएं ।

* इस जानकारी को अपने दोस्त रिश्तेदारों मिलने वालों तक पहुंचाएं।*

पहला साल- 21,000×12= 2,52,000

दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200

तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960

चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000

कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर एकमुश्त 11 लाख 71 हज़ार। 

     जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो नौजवानों की उम्र नुक्कड़ों पर हथाई, गपशप, चाय, गुटका, सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर, साथ ही देश सेवा है। 

     17 से 23 साल की उम्र के बच्चों को अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। समझिए जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी, और देश सेवा का अवसर भी। 

     उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा या सरकारी/प्राइवेट नौकरी का प्रयास कर सकते हैं। आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना का हिस्सा बनिए। अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए। सोचिए 24 के उम्र में देश सेवा, अनुशासन, नेतृत्व की भावना जैसे सद्गुणों का जिंदगी में विकास निश्चित है।मिलने वाला मासिक वेतन का पूरा पैसा अगर आप खर्च भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपया कम नहीं है।

     ज्यादा से ज्यादा बच्चो और उनके अभिभावकों को बताए। 

जय हिंद।

सादर।

     ????????????

Related Post






























1