matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Yojna Photo

सरकार उठाएगी मेधावी छात्रों की पढ़ाई का खर्च, 20 जून तक करें आवेदन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी

सरकार उठाएगी मेधावी छात्रों की पढ़ाई का खर्च, 20 जून तक करें आवेदन, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी ????????‍????????????‍????????????????

अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इंदौर शहर के समीप मोरोद में संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को, जिनके द्वारा पिछली परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक अर्जित किए गए हों, निः शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा यहां छात्र-छात्राओं के आवास की निः शुल्क व्यवस्था भी म. प्र. शासन द्वारा की जाती है। यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित है। विद्यालय द्वारा कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों से आवेदन मंगाए गए हैं।

???? आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून है।
✍???? 26 जून सोमवार को दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।

रिक्त पदों की संख्या -
7वीं - 28
8वीं - 17
9वीं - 22
11वीं - 54

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी है कि -
1️⃣ छात्र अनुसूचित जाति का हो।
2️⃣ छात्र ने पूर्व अध्ययनरत कक्षा प्रथम श्रेणी (60%) में उत्तीर्ण की हो।
3️⃣ रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए ???? मोबाइल नंबर 9926736336 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post






























1