matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

News View


News Photo

ग्रीष्मकाल में 25 जून तक चलेगी बीकानेर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन:बीकानेर-बान्‍द्रा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के फेरे विस्‍तारित , रतलाम मंडल के यात्रियों को भी मिलेगा लाभ

रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 04711 एवं 04712 बीकानेर-बान्‍द्रा टर्मिनस- बीकानेर स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस के फेरे ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए पुन: विस्‍तार की जा रही है। रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से बांद्रा और बीकानेर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का लाभ मिल सकेगा ।

गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 मार्च, 2023 निर्धारित था, 15 अप्रैल, 2023 से 24 जून, 2023 तक बीकानेर से प्रति शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जिसका अंतिम फेरा 26 मार्च, 2023 निर्धारित था, 16 अप्रैल, 2023 से 25 जून, 2023 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04711/04712 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, ग्‍यारह स्‍लीपर एव चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, परिचालन दिन इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Related Post

और न्यूज़ उपलब्ध नहीं है

पीछे जाएं

1