matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

छात्रावास भूमि पर अंतिम निर्णय

दिनांक 29-06-2025 को दशपुर कुंज में मेघवाल समाज जिला छात्रावास निर्माण को लेकर चल रहे लंबे समय से लंबित निर्णय की अंतिम बैठक राधेश्याम गौरवी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए जो इस प्रकार है-

(संगठन संबंधित निर्णय)

1-       जिला संगठन को मजबूत करने हेतु निष्क्रिय समस्त जिला पदाधिकारियों के स्थान पर नवीन नियुक्ति की जाएगी ।

2-       पूर्व में जो बायलॉज के अतिरिक्त पद दिए गए उन सभी पद को जिला स्तरीय बैठक 8 सितंबर 2024 बिंदु क्रमांक 4 पर अमल करते हुए उन्हें आज शून्य किया गया ।

3-       तहसील कार्यकारिणी में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु जिला संगठन के पदाधिकारियों को प्रभारी/सह प्रभारी बनाये जाएंगे ।

4-       सम्पूर्ण जिले में सेक्टर कार्यकारिणी का गठन होगा जिसका नेतृत्व तहसील अध्यक्ष करेगा जिसकी शुरुआत मंदसौर तहसील से होगी ।

5-       सम्पूर्ण जिले में सदस्यता अभियान चलेगा जिसका शुल्क 10/- होगा

(छात्रावास संबंधित निर्णय)

6-       सर्वसम्मति से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/छात्रावास समिति सदस्यों की सहमति से वर्तमान भूमि निपानिया मेघराज नयाखेड़ा का ही अंतिम निर्णय लिया गया जिसमे पूर्व में जारी सूचना के पत्र क्रमांक 27 पत्र क्रमांक 29 पर अमल कर बाउंड्रीवाल वायर फैंसिंग गेट पर अंतिम निर्णय ।

नीचे दिये गए सभी विषय पर चर्चा को देखते हुए निर्णय -

???? बार बार समाजजनों द्वारा छात्रावास निर्माण चालू के समर्थन को देखते हुए

???? दावा आपत्ति हेतु जारी सूचना में संगठन नियमानुसार किसी की भी लिखित आपत्ती न प्राप्त होने के आधार पर

???? निर्माणाधीन बिल्डिंग में बजट के अभाव को देखते हुए

???? नवीन जमीन चिन्हित की कोई संभावना न बनने पर

???? पूर्व में गठित छात्रावास चयन समिति के आधार को देखते हुए

???? पूर्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में 80 सदस्य में से 77 का वर्तमान भूमि पर लिखित समर्थन के आधार पर

???? आय का स्त्रोत केवल कार्यक्रम ही होने के आधार पर

???? जिले की सभी तहसील से समांतर आय न होने के आधार पर

7-       उक्त मेघवाल समाज छात्रावास भूमि पर रास्ता निर्माण हेतु जनप्रतिनिधियों से संगठन का प्रतिनिधि मंडल भेट करेगा एवं निर्माण को अंतिम रूप देगा

8-       बैठक में प्रतिभा सम्मान/वरिष्ठजन सम्मान/सेवानिवृत्त सम्मान प्रस्तावित किया गया जिसका जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक में निर्णय होगा

9-       प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को बैठक आयोजित की जाएगी

इस अवसर पर राधेश्याम गोरवी जिला अध्‍यक्ष, सुन्दर बड़गोत जिला कार्यवाहक अध्‍यक्ष, राधेश्याम सीनम जिला सचिव, शोभाराम जी सूर्यवंशी जिला परामर्शदाता, श्री नागूलाल जी डांगी जिला अध्‍यक्ष, वरदीचंद्र श्रीमाल जिला परामर्शदाता, रवि परमार जिला कोषाध्‍यक्ष, सुरेश कुमार भेसावल जिला प्रवक्‍ता, सत्यनारायण पोखरवाल दलोदा तहसील अध्‍यक्ष, लालूराम सुनार्थी मंदसौर तहसील अध्‍यक्ष, सुरेश परमार मंदसौर तहसील युवा अध्‍यक्ष, घनश्याम परमार दलोदा तहसील उपाध्‍यक्ष, भुवानीराम गेहलोत दलोदा तहसील परार्मशदाता, प्रकाशचंद्र मेघवाल मंदसौर नगर अध्‍यक्ष, समरथ राठौर सदस्य छात्रावास समिति, ईश्वर सूर्यवंशी, कृष्णपाल बमुनिया, कार्तिक श्रीमाल । आदि उपस्थित थे

Related Post






























































1