matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

छात्रावास भूमि पूजन सार्वजनिक सूचना पत्र

सूचना पत्र

प्रति 
सम्माननिय समस्त समाजजन
मंदसौर,मल्हारगढ,दलौदा, सीतामऊ, सुवासरा,शामगढ,गरोठ,भानपुरा समस्त तहसील

विषय:- छात्रावास निर्माण को लेकर भूमि पूजन के संबंध में

मेघवाल समाज विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी/305 कोर कमेटी सदस्य/समस्त आजीवन सदस्य/सूची क्रमांक 2 समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि मंदसौर तहसील के गांव निपानिया मेघराज में समिति द्वारा जमीन चिन्हित की गई जिसके ऊपर निर्माण को लेकर समिति द्वारा 1.5 वर्ष पूर्व सहमति असहमति हेतु हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया जिसमें 305 कमेटी से 77 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे 74 सदस्य ने सहमती दी शेष 3 सदस्य असहमत है जिसके पश्चात मौखिक आधार मानकर भी 5% सदस्यों के मत पर भी ध्यान देते हुए उनके सुझाव अनुसार समिति द्वारा उस दिन से ही अन्य स्थान पर भी जमीन देखी गई लेकिन उसका अंततः परिणाम ये आया कि कोई जमीन वर्तमान जमीन के क्षेत्रफल से 1/2 से भी कम है और कीमत भी बजट से अधिक है जो कि जमीन रेट ओर खाते में जमा रकम से अधिक हैं लेकिन वर्तमान में ये स्तिथि बनी हुई है कि समाज निर्माण की बात कर रही जिसका परिणाम ये हो रहा कि सहयोग राशि का ग्राफ निरंतर गिरता जा रहा उसका मुख्य कारण कार्यक्रम बैठक में ये हो रहा कि 3 साल से निर्माण नही हो रहा तो कब होगा पहले 1100 की रसीद बनती थी अधिकतर साथ  पर 500 हो चुके हैं समय रहते निर्माण पर कोई कदम नही उठाया तो ये कार्य पूर्ण रूप से ठप्प होने की संभावना बन सकती हैं जिसको देखते हुए ये निर्णय लिया जाता है कि 31/10/2024 तक समाज का कोई भी सदस्य जमीन अन्य स्थान पर जमीन देख सकता है और संगठन को अवगत करवा सकता है लेकिन वो भी बजट के लगभग समिति भी अंतिम दिनांक तक जमीन के लिए प्रयासरत रहेगी अवधि पश्चात सर्वसम्मति मानकर उसी स्थान पर निर्माण ही निर्माण की कार्यवाही कर भूमि पूजन सम्बंधित तैयारी की जाएगी

नोट:- जमीन देखते समय इस विषय का ध्यान रखें जमीन बजट में हो और 1.5 बीघा से कम न हो साथ ही वर्तमान जमीन से कम दूरी पर हो 

इसी आशा के साथ.......


"जिला अध्यक्ष"
राधेश्याम गौरवी
छात्रावास योजना समिति/मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर

Related Post


























































1