matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

मोबाइल एप्लीकेशन से घर घर जोड़ना

मंदसौर मेघवाल समाज ने सभी राज्य से समाज जोड़ने को लेकर बनाया 
मप्र का पहला मोबाईल एप्पलीकेशन

संगठन ने पुर्व में कई कार्य किये जिसमें समाज की म.प्र. की पहली वेबसाईट बनवाई । अब मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर फिर से एक ओर ऐसा इतिहास रचने जा जिसमें सभी समाजजन को जोड़ने की 1 मिसाल पेश की है । जिला संगठन के कोषाध्यक्ष रवि परमार की आधुनिक दूरदर्शी सोच ने सभी को जोड़ने के लिए समाज का एक मोबाईल एप बनाया जिसमें लाखो समाजजन 1 मंच पर आ सकते हैं और समाज से जुडी हर खबर पा सकता है । इस एप के माध्यम से समाजजन वैवाहिक रिश्ते, रक्त ग्रुप, आपसी परिचिय, संगठन के वर्तमान कार्य, दैनिक सामाजिक खबर, व्‍यापार एवं व्‍यवसाय के संपर्क नंबर एवं कई जानकारी इसमें देख सकते हैं । इस मोबाईल एप्प में बहुत बड़ी खासियत यह है कि इसमें समाज का कोई भी व्यक्ति जिसके पास एंड्रॉइड मोबाइल है वो आसानी से play Store से इस मोबाईल एप्‍प को डाउनलोड कर समाज से जुड़ सकता है । 
यह मोबाईल एप्‍प पूर्णतः नि:शुल्‍क एवं संगठन द्वारा संचालित की जा रही और सुरक्षित भी है । आज के युग में वैवाहिक रिश्ते इसमें आसानी से देखने के साथ-साथ अपने पंजीयन कर सकते है । अभी तक तकरीबन 800 के लगभग अविवाहित युवक-युवतियों के पंजीयन हो चुके एवं वर्तमान में मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात, पंजाब एवं अन्‍य प्रदेश के लगभग 11 हजार से अधिक गाँव के समाजजन इस एप्प से जुड़ चुके हैं । वैवाहिक रिश्ते जैसे जटिल कार्य के लिए ये मोबाईल एप्प मददगार साबित हो रहा है समाज के लोगों से जुडने का यह एक आधुनिक ओर आसान तरीका है । इस मोबाईल एप्‍प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबा. नं. +91 9977999943 पर सम्पर्क सकते है और समाज को शिक्षा ओर अन्य कई क्षेत्रों में जुड़ने हेतु सहयोग कर सकते हैं ।

Related Post


























































1