matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

मल्हारगढ तहसील पर्यावरण मित्र सम्मान

प्रेस नोट
मेघवाल समाज विकास परिषद मल्हारगढ तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न....
संगठन जिला सचिव राधेश्याम सिनम में बताया कि दिनांक 9/6/24 को जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी गोरवी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय बैठक पाँवगढ़ माताजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई जिसमें रामचन्द्र जी राठौर भोपाजी को 2000 पौधे लगाकर उसको फलदार बनाकर प्रकृति को सोंदर्य बनाया और पर्यावरण मित्र के रूप में कार्य किया जिसका जिला संगठन द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया  साथ ही मल्हारगढ तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सीताराम मेघवाल नेनोरा परामर्शदाता,मांगीलाल मेघवाल उपाध्यक्ष,जयपाल श्रीमाल महासचिव,सुरेश राठौर बही पार्श्वनाथ नगर अध्यक्ष बनाया गया 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभुलाल सुर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल जोकचंद प्रदेश परामर्श दाता,विशेष अतिथि रामचंद्र डांगी कोर कमेटी सदस्य,शोभाराम सुर्यवंशी जिला परामर्शदाता,रामेश्वर राठौर जनपद सदस्य,बगदीराम बसेर जिला संरक्षक,रामप्रसाद राठौर जिला उपाध्यक्ष,कन्हैयालाल डांगी प्राचार्य,घीसालाल मुंगड़,नोंदराम राठौर,ओंकारलाल राठौर,रहे
इस अवसर पर रामदयाल सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष,शान्तिलाल पोखरवाल जिला सलाहकार,मदन परिहार युवा प्रभारी,घनश्याम कमलवा युवा जिला कोषाध्यक्ष,दलौदा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पोकरवाल युवा अध्यक्ष किशोर सुर्यवंशी,गोरधनलाल सिनम मन्दसौर तहसील उपाध्यक्ष,राजेश सुनार्थी मन्दसौर,प्रकाश मेघवाल मन्दसौर नगर अध्यक्ष,समरथ राठौर सीतामऊ तहसील कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे कार्यक्रम समापन पश्चात सभी का समता भोज हुआ
बैठक का संचालन घनश्याम परमार दलौदा तहसील उपाध्यक्ष ने किया आभार वकतराम राठौर मल्हारगढ तहसील अध्यक्ष ने माना

Related Post






























































1