matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

आय व्वय बैठक सूचना प्रेस नोट

मेघवाल समाज"जिला स्तरीय"रविदास जयंती आय व्यय ब्यौरा पेश किया गया__________________________
दिनांक 26/5 /2024 रविवार को बंजारी बालाजी मंदिर प्रांगण पर मेघवाल समाज विकास परिषद मंदसौर के बैनर तले मनाई गई जिला स्तरीय रविदास जयंती का आय व्यय प्रस्तुत किया गया , जिला स्तरीय रविदास जयंती 25 फरवरी 2024 को मनाई गई थी ,मेघवाल समाज विकास परिषद मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम गौरवी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई रविदास जयंती आय व्यय  प्रस्तुतीकरण श्री दुर्गाशंकर जी सुनार्थी साबाखेडा "समिति सचिव" द्वारा किया गया आज की बैठक में श्री बगदीराम जी बसेर "(आयोजन समिति अध्यक्ष), दुर्गाशंकर (समिति सचिव) ,गोवर्धनलाल जी सिनम (कोषाध्यक्ष), का मेघवाल समाज विकास परिषद द्वारा स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापित किया गया ‌।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी में विस्तार कर नियुक्तियां की गई जो इस प्रकार है-
 श्री रामचंद्र जी डांगी उमाहेडा जिला परामर्शदाता
 श्री मांगीलाल जी चरेड
(जिला परामर्शदाता)
 श्री जडावचंद जी परमार
(जिला परामर्शदाता) 
श्री अंबालाल जी डांगी
(जिला महासचिव) 
इसी के साथ आईटी सेल(जिला अध्यक्ष) पवन जी सुनार्थी गुजरबर्डिया का जन्मदिन बैठक के बाद धूमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर सर्वसम्मति से जो एजेंडा लिया गया वह निम्नानुसार है-
(1)छात्रावास छात्रावास भूमि जानकारी हेतु फोर लाइन पर आवश्यकता अनुसार बोर्ड बनवाना
(2)मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर राधेश्याम जी गौरवी द्वारा बनाई गई स्वतंत्र समिति मेघवाल समाज छात्रावास योजना समिति के कार्यालय खर्च का अनुमोदन 6000/=मासिक जनवरी 2024 से भुगतान होना 
(3)छात्रावास भूमि वायर फेंसिंग वह गेट लगवाने पर अनुमोदन
(5)छात्रावास भूमि पर गेट बनवाने पर अनुमोदन
आय व्वय संक्षिप्त विवरण
टोटल-नगद/रसीद बुक आनलाइन/घोषणा आय-2,24,673/=
टोटल खर्च -2,65,320/-
बकाया घोषणा- 86513/=
(राशि आना बकाया)
वर्तमान में समिति नुकसान-40647
अगर बकाया राशि पूरी प्राप्त होती है तो 45866/=की बचत होगी लेकिन राशि प्राप्त होने तक घाटा है Rs. 40647/=
नोट-विस्तृत विवरण बैठक में उपस्थित समाजजनो के बीच पेश किया गया
 (भुल चूक लेनी देनी)

इस अवसर पर राधेश्याम जी गौरवी जिला अध्यक्ष ,सुंदर जी बड़गोत कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, बगदीराम जी बसेर जिला संरक्षक ,रामदयाल जी सूर्यवंशी पटवारी जिला उपाध्यक्ष, रामलाल जी बड़गोती मंत्री साहब जिला उपाध्यक्ष, शोभाराम जी सूर्यवंशी जिला परामर्शदाता,रामचंद्र जी डांगी जिला परामर्शदाता, मांगीलाल जी चरेड जिला परामर्शदाता ,जडावचंद जी परमार जिला परामर्शदाता ,नागुलाल जी डांगी जिला उपाध्यक्ष ,दशरथ जी सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष ,राजेश जी सुनार्थी मंदसौर ,सुरेश जी भैसावल जिला प्रवक्ता ,अंबालाल जी डांगी जिला महासचिव, राधेश्याम सिनम जिला सचिव, लालूराम जी सुनार्थी मंदसौर तहसील अध्यक्ष ,घनश्याम जी कमलवा जिला युवा कोषाध्यक्ष, दुर्गाशंकर जी सुनार्थी युवा जिला सचिव ,कमलेश जी सूर्यवंशी पालड़ी ,प्रकाश जी मेघवाल मन्दसौर नगर अध्यक्ष, सत्यनारायण जी पोखरवाल दलौदा तहसील अध्यक्ष ,घनश्याम जी परमार दलोदा तहसील उपाध्यक्ष ,
सुनार्थी परिवार गुजरबर्डिया टिम -
मुकेश जी सुनार्थी  ,सुरेश जी सुनार्थी , पन्नालाल सुनार्थी , मांगीलाल सुनार्थी, जुझारलाल सुनार्थी हलवाई, अरुण सूर्यवंशी,  पप्पू सुनार्थी,  विशाल सुनार्थी,  विक्की जी  ,विकास सुनार्थी , नागेश सुनार्थी, अर्जुन सुनार्थी , सत्यनारायण सुनार्थी  घनश्याम सूर्यवंशी , गौरीशंकर  सुनार्थी , पवन  सुनार्थी , जवाहर जी सुनार्थी , नंदकिशोर  सुनार्थी , तरूण सुनार्थी ,दिपक सुनार्थी ,दिपक सुनार्थी , गोविंद सुनार्थी , अर्जुन सुनार्थी, हरिश सुनार्थी ,आशिष सुनार्थी ,दिपक सुनार्थी, लक्ष्मिनारायण सुनार्थी , जितेंद्र सुनार्थी ,राकेश सुनार्थी पालड़ी ,कमलेश जी पालडी  व गुजरबर्डिया भाणेज शिवनारायण परमार दलोदा सगरा सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे
बैठक का संचालन/आभार कार्यवाहक सुंदर जी बड़गोत ने किया ततपश्चात सामुहिक समता भोज कर समापन किया गया

Related Post


























































1