matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

18 लाख FD सूचना

"आवश्यक सूचना" 
प्रति
सम्माननिय समाजजन/पदाधिकारी/छात्रावास समिति सदस्य
विषय:- मोबाईल एप्लिकेशन पर मासिक आय व्वय अपलोड में ""कन्फ्यूजन"" के सम्बंध में
सम्माननिय समाजजनों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 6/6/2024 को मोबाइल एप्लीकेशन पर "आय व्वय" का रिकार्ड अपलोड किया गया जिसका बेलेन्स 3,31,615/= है ओर 10,000 व्वय दर्शाया गया है जिसमे कुछ साथियो के फोन आ रहे कि बेलेन्स 18 लाख कम होने का क्या कारण इतना कम #बेलेन्स क्यो है तो में आज आपको जानकारी देना चाहता हूं कि 18 लाख की FD है जो कि इसी खाते में जमा है और किसी व्यक्तिगत नही वर्तमान खाते छात्रावास के ही नाम है और ये भी इसलिए कि गई कि सेविंग का ब्याज मात्र 3% मिल रहा था जो मासिक 5400/= ब्याज बनता है अब FD पर 7.05 प्रतिशत यानी 12690/= ब्याज मिल रहा जिसको जब भी निर्माण कार्य चालू होता है इसको तुड़वाया जा सकता है ये FD 28 फरवरी 2024 को की गई जिसकी अंतिम दिनांक 24/12/24 को पूरी होगी जिसकी ब्याज सहित सम्पूर्ण राशि 19,06,388 खाते में पुनः जमा हो जाएंगे यानी 1लाख 7 हजार के लगभग ब्याज मिलेगा या फिर आगे भी आवश्यकता अनुसार बड़ा सकते है अब सवाल ये उठता है कि कोई कह रहा कि इसको मोबाईल एप्लिकेशन पर अपलोड नही किया तो उसका कारण ये है कि उसमे सिस्टम में (1)पूर्व आय (2)वर्तमान आय(3)व्यय (4) वर्तमान बेलेन्स के अतिरिक्त कोई कालम #रिमार्क कालम नही है हर बार 18 जोड़कर अपडेट किया जा रहा था इस बार वो नही जोड़ा सभी को लगता हैं तो उसको पुनः जोड़कर अपडेट कर दिया जाएगा रही बात 10,000/=व्वय की तो मोबाईल एप्लिकेशन के यूजर ज्यादा होने पर डाटा स्टोरेज ओर प्लेय स्टोर ओर गूगल में नए अपडेट के कारण इसको भी अपडेट करना जरूरी है सारा रिकार्ड इसी के ऊपर है 
जारी सूचना/संलग्न FD प्रति
नोट:- आपके द्वारा जो हमे जिम्मेदारी दी गई जिसको देखते हुए आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे आपका सहयोग विश्वास बना रहे ये जो जमीन है और ये जो राशि ये "मेघवाल समाज"की है और रहेगी ओर समाज के प्रत्येक व्यक्ति का इसमे अधिकार है पदाधिकारी तो बदलते रहेंगे आपको आज पुनः विश्वास दिलाते है कि नेतृत्व कर्ता कभी भी हुकूमत करें ऐसी स्तिथि उत्त्पन्न नही होने देंगे बस आप सभी का साथ होना जरूरी है फिर भी सभी को लगता है कि ये गलत है तो 9 जून को मल्हारगढ की बैठक है उसमें FD समाज के बीच प्रस्तुत की जाएगी ओर सब सहमत हो तो तुड़वाकर सेविंग में करवा दी जाएगी रही बात किसी से पूछने की तो संगठन हित मे पद अधिकार उपयोग किया विवेक अनुसार निर्णय लिया गया जिसका ब्याज 5400/= से बढ़कर मासिक 12690/= बना
(जिला सचिव)"राधेश्याम सिनम"मेघवाल समाज विकास परिषद/छात्रावास योजना समिति मंदसौर

Related Post


























































1