matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

तहसील स्तरीय बैठक मल्हारगढ़ 20/08/2023

#प्रेस नोट

*////दिनांक 20/08 2023 को मेघवाल समाज विकास परिषद मल्हारगढ़ की तहसील स्तरीय गांव चंदवासा देवडूंगरी मंदिर पर बैठक रखी गई बैठक वकतराम जी राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राधेश्याम जी गोरवी विशेष अतिथि बालाराम जीसिसोदिया"सम्यक" संस्थापक सचिव रामेश्वर जी राठौड़ खंखराई (वरिष्ठसमाजसेवी) विशिष्ट अतिथि *शोभाराम जी सूर्यवंशी जिला परामर्शदाता मदनलाल जी वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी रामलालजी बडगोती जिला उपाध्यक्ष रामप्रसादजी राठौड़ जिला उपाध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक समापन पश्चात सभी के स्नेह भोज के बाद आयोजन का विसर्जन किया गया* 

बैठक में उपस्थित समस्त सम्माननीय समाजजनों, वरिष्ठजनो पदाधिकारियो द्वारा निम्न बिंदुओं पर निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और चर्चा की गई 

(१)बैठक में नवीनीकरण राशि पर चर्चा की गई जो कि शत-प्रतिशत सभी का जमा करवाना अनिवार्य है नियमित सदस्य ही जिला छात्रावास योजना समिति में निर्णायक भूमिका में रहेंगे

(२)मल्हारगढ़ तहसील कार्यकारिणी के विस्तार में सर्वसम्मति से निम्न पदों पर दी गई जो सूचना में प्रकाशित है 

(३)घोषणा राशि निकलवाने हेतु तहसील स्तर टीम बनाकर घोषणा राशि विशेष जोर दिया गया

(४) मेघवाल समाज विकास परिषद छात्रावास योजना समिति का मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड समिति सहयोग राशि रिकॉर्ड अनुसार "आय व्यय"विवरण से संबंधित समस्त बैंक स्टेटमेंट खर्च संबंधी जानकारी का अवलोकन करवाया गया 

(५)तहसील स्तरीय महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

(६) सेवानिवृत्त और नवनियुक्त कर्मचारी का सम्मान 24 सितंबर को प्रस्तावित किया जाना सर्वसम्मति से निर्णय

(७)मेघवाल समाज विकास परिषद द्वारा संचालित मोबाइल एप्लीकेशन से समस्त तहसीलों के घर-घर को जोड़ने पर भूमिका बनाई गई

(८) जिला स्तरीय बैठक 6 अगस्त 2023 को जो आयोजित की गई थी जिसमें जिला कार्यकारिणी यथावत की गई थी जिसका अनुमोदन तहसील कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। (९)आगामी तहसील स्तरीय बैठक 3/09/2023 को दलौदा तहसील में प्रस्तावित

______________________________________________बैठक में प्राप्त सहयोग एवं घोषणा राशि इस प्रकार है। 11000/- नम्रता सिसोदिया पिता बालाराम जी सिसोदिया सम्यक आजीवन सदस्यता की घोषणा शिक्षक बनने के उपलक्ष में

500/- राधेश्याम जी गुडबेली छोटी स्मृति कार्यक्रम के प्राप्त मदन लाल जी वर्मा द्वारा 

1 क्विंटल(बोरी )सोयाबीन शांतिलाल जी मुंगड़ साहब मोल्याखेड़ी 

1635 उपस्थित समस्त समाजजनों द्वारा सहयोग पत्र हेतु प्राप्त

बैठक में प्राप्त टोटल नगद राशि *2135/= ऑनलाइन समिति खाते में जमा कर दी गई जिसका स्क्रीनशॉट ग्रुप में डाल दिया गया*

तहसील स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जो निम्नानुसार है

रामप्रसाद जी राठौड़ अरनिया देव जिला कार्यकारिणी में पुनः शामिल हेतु नाम प्रस्तावित 

लक्ष्मीचंद जी सिनम सोनी सरपंच साहब तहसील उपाध्यक्ष शांतिलाल जी मुंगड साहब मोल्याखेड़ी तहसील प्रभारी यशवंत बामनिया लसूडिया कदमाल युवा तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर जी भूनेचा कचनारा तहसील कोषाध्यक्ष

अनिल जी परमार चंगेरी सचिव तहसील 

मांगीलाल जी राठौड़ बरखेड़ा पंथ तहसील संगठन मंत्री

विष्णु लाल जी राठौड़ अरनिया देव तहसील महासचिव

सुरेश जी राठौड़ अरनिया देव सहकोषाध्यक्ष

लाभ चंद्र जी राठौड़ अन्य देव तहसील कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जी परिहार चंदवासा तहसील कार्यकारिणी सदस्य 

कु. मनीषा डेलानीया महिला कार्यकारिणी सदस्य 

प्रेमलता राठौर महिला कार्यकारिणी सदस्य 

मदनलाल जी मेघवाल कित्तूखेड़ी तहसील प्रचार मंत्री 

पंकज बमुनिया काचरिया चंद्रावत युवा तहसील उपाध्यक्ष 

आदि को बनाया गया।                       

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ किशनलाल जी मेघवाल प्रतापपुरा तहसील सुवासरा,शंभूलाल जी राठौर हेड साहब,दीपचंद जी मालेचा,सुंदरजी बड़गोत कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,रामलाल जी बडगोत मंत्री साहब जिला उपाध्यक्ष,समाज के वरिष्ठ राजेश जी सुनार्थी, राधेश्याम सिनम जिला सचिव कारूलाल जी सूर्यवंशी युवाजिला अध्यक्ष शांतिलाल जी पोखरवाल जिला सलाहकार, मुकेश जी रायकवार सुवासरा तहसील कोषाध्यक्ष, किशोर जी सूर्यवंशी दलोदा तहसील अध्यक्ष, गोवर्धनलाल जी सिनम मंदसौर तहसील उपाध्यक्ष, प्रकाश जी मेघवाल मंदसौर नगर अध्यक्ष, घनश्याम जी कमलवा युवा जिला कोषाध्यक्ष,हरीचंद जी पडियार चंदवासा देव, मन्नालाल जी चंदवासा मोहनलाल जी राठौड़ अरनिया देव लालचंद जी राठौड़ अरनिया देव महिला विंग सपना राठौर, प्रेमलता राठौर, कौशल्या राठौर ,प्रेमलता राठौर, पायल राठौर, मधुबाला राठौर, मनीषा राठौड़ ,तमन्ना राठौर वर्षा राठौर, सुनील राठौर अरनियादेव विष्णु जी राठौर, अरनिया देव सुरेश जी राठौर अरनिया देव ,मांगीलाल जी लसूडिया कदमाला ,भेरुलाल जी सोमिया,मांगीलाल जी बरखेडा पंथ नारायणचंद जी,नंदकिशोर जी कचनारा,अनिल जी परमार चंगेरी शांतिलाल जी मुंगड़ मोल्याखेड़ी, मनीष जी परमार चंगेरी,कमलेश जी राठौर अरनिया देव यशवंत जी बामनिया, मांगीलाल जी चंदवासा देव राहुल जी सूर्यवंशी बरखेड़ा देव रूपनारायण जी गुगलिया, कारूलाल जी सूर्यवंशी,मदनलाल जी मेघवाल कित्तूखेड़ी,गोपाल जी जोगचंद काचरिया चंद्रावत,पंकज जी बमुनिया काचरिया चंद्रावत, दिनेश जी रिछा सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे

 *#बैठक का संचालन युवा जिला प्रभारी श्याम कुमार जी राठौड़ बरखेड़ा पंथ द्वारा किया गया आभार मल्हारगढ़ तहसील संरक्षक हवलालजी राठौर सूपड़ा द्वारा प्रकट किया गया*

Related Post


























































1