matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

जिला स्तरीय बैठक 6/08/2023

*मेघवाल समाज विकास परिषद की जिला स्तरीय बैठक संपन्न दिनांक 6 अगस्त 2023 को दशपुर कुंज मंदसौर में मेघवाल समाज विकास परिषद जिला छात्रावास योजना समिति की बैठक संपन्न हुई.…......*

बैठक में कई बिंदुओं को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा संगठन को लेकर कई सुझाव दिए गए छात्रावास की आगामी गतिविधि पर चर्चा की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए साथ ही मंदसौर तहसील की कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष लालूराम जी सुनार्थी द्वारा विस्तार कर जिला उपाध्यक्ष गोरधनलाल जी सिनम को बनाया गया

 बैठक में कई बिंदु रखे गए जिसमें उपस्थित सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा इन बिंदुओं पर सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है

(1) मेघवाल समाज विकास परिषद के नेतृत्व में बनाई गई जिला छात्रावास योजना समिति जब तक छात्रावास निर्माण नहीं हो जाता तब तक यथावत ही रहेगी और वर्तमान में जो कार्यकारिणी कार्य कर रही है एवम पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेगी जिसमे निर्णायक सदस्य समिति के नियमानुसार कोर कमेटी सदस्य रहेंगे जो की सक्रिय रूप से नियमित सदस्यता जमा करेंगे जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम जी गोरवी करेंगे और उनका ही अंतिम निर्णय माना जायेगा

 (2)परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच पर वही व्यक्ति स्थान ग्रहण करेंगे जिसका नाम आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित किया जाएगा 

(3)छात्रावास हेतु घोषणा राशि को एकत्रित करने के लिए तहसील स्तर से टीम बनाकर घर-घर संपर्क करने पर निर्णय लिया गया 

(5) 1 साल से अधिक बकाया रसीद कट्टे जिस भी समाज अन्य पदाधिकारी के पास है और उसकी राशि जमा नहीं हुई उसकी लिस्ट बनाई जाएगी तथा संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर राशि जमा करवाई जाएगी साथ ही अगर किसी का रसीद कट्टा गुम हुआ या उसकी कोई जानकारी उसके पास नहीं है तो उसके लिए घोषणा फॉर्म भरवाया जाएगा 

(6)हर महीने तहसील स्तर पर मासिक बैठक रखी जाएगी 3 माह में जिला स्तरीय बैठक रखी जाएगी अगली मासिक बैठक मल्हारगढ़ तहसील जो कि दिनांक 20 अगस्त रखी जावेगी

(7) मेघवाल समाज विकास परिषद के रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए जिला कार्यालय, लेपटाप, टेबल कुर्सी आदि क्रय करना जिस पर निर्णय लिया गया 

( 8 )जिला छात्रावास हेतु चिन्हित भूमि पर आने जाने के लिए आने जाने के लिए मोहर्रम डलवा कर जेसीबी से उसको दुरुस्त किया गया और कांकरीले पत्थर डाले गए जिसके व्यय का अनुमोदन समिति सदस्य द्वारा किया गया

 (9) छात्रावास भूमि जो कि निपानिया मेघराज में चिन्हित की गई उसी स्थान पर छात्रावास निर्माण हेतु डायवर्सन करवाने के संबंध में सहमति एवं असहमति हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसको जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा 

(10)माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मेघवाल समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर चर्चा करना जिसमें समाज के कई बिंदु को रखना है 

 (11)कार्यालय संचालन करने के लिए किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति पर निर्णय लेना।

(12)13 अगस्त को शामगढ़ तहसील में घर घर चलो गांव गांव चलो अभियान के तहत संपर्क किया जायेगा

(13)24 सितम्बर को सेवानिवृत व नव नियुक्त समाजजनों का सम्मान किया जायेगा

(14) 5 नवंबर 2023= को आगामी "जिला स्तरीय"बैठक आयोजित की जायेगी 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित समाज के वरिष्ठ रामचंद्र जी डांगी (कोर कमेटी सदस्य),रामेश्वर जी राठौर पूर्व जनपद सदस्य (समाज के वरिष्ठ) रघुनाथ जी को पोखरवाल (प्रधान अध्यापक महोदय)मदन लाल जी वर्मा साहब बूढ़ा (वरिष्ठ समाजसेवी) बगदीराम जी बसेर साहब रुपावली(जिला संरक्षक) शोभाराम जी सूर्यवंशी जिला परामर्शदाता की विशेष उपस्थिति रही

 साथ ही संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुंदरलाल जी बडगोत, रामदयाल जी सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष,दशरथ जी सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष वर्दीचंद जी श्रीमान जिला परामर्शदाता,जिला महासचिव रामनिवास जी सूर्यवंशी, प्रहलाद कुमार जी सूर्यवंशी,गोपाल जी सूर्यवंशी,जिला महासचिव राधेश्याम सिनम जिला सचिव रविजी परमार जिला कोषाध्यक्ष शांतिलाल जी पोखरवाल जिला सलाहकार मुकेश जी सूर्यवंशी युवा जिला अध्यक्ष वृत 2 घनश्याम जी कमलवा युवा जिला कोषाध्यक्ष दुर्गाशंकर जी सुनार्थी युवा जिला सचिव लालूराम जी सुनार्थी मंदसौर तहसील अध्यक्ष वकतराम जी राठौर मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष रमेश जी सूर्यवंशी तहसील अध्यक्ष सुवासरा हवलालजी राठौर (मल्हारगढ़ तहसील संरक्षक),कृष्णपाल जी बमुनिया युवा जिला संरक्षक,चंपालाल जी,गोरधनलाल जी सिनम नव नियुक्त मंदसौर तहसील उपाध्यक्ष,भुवानीराम जी गेहलोद दलौदा तहसील परामर्शदाता शिक्षक महोदय सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे ।।

*बैठक में अजाक्स मंदसौर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद जी सूर्यवंशी साहब का मेघवाल समाज विकास परिषद के द्वारा पुष्पहारो स्वागत किया गया.….।।।*

बैठक का संचालन दशरथ जी सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष ने किया आभार राधेश्याम जी सिनम जिला सचिव ने माना

बैठक में जो आय प्राप्त हुई जी इस प्रकार है।।

1000/= घनश्याम जी कमलवा सदस्यता नवीनीकरण 1000/= ममता जी कमलवा सदस्यता नवीनीकरण

1000/= लालूराम जी सुनार्थी सदस्यता नवीनीकरण 

2000/= प्रहलाद कुमार जी सूर्यवंशी 2 साल सदस्यता नवीनीकरण

1000/= सुंदर जी बडगोत सदस्यता नवीनीकरण

1000/=वकत राम जी राठौर सदस्यता नवीनीकरण

500/= बरलाई जिला नीमच गोरनी कार्यक्रम 

 टोटल राशि 7500/=ऑनलाइन जमा 6/08/2023

*बैठक में झोली से 1100/ रुपए की राशि प्राप्त हुई जिसमे 700/ बैठक खर्च हुआ बाकी 400/ रुपए ऑनलाइन जमा किए गए।।*

=====================

Related Post


























































1