matriminial
45, Shrihari Vihar Colony, Mandsaur (M.P.) meghwalsamaj.in@gmail.com
Follow us:

Event View


Event Photo

कैलेंडर विमोचन 2024

*चलो मंदसौर????....चलो मंदसौर????‍♀️....चलो मंदसौर????️*

????????????????????????????????????????????????????????????????????????

"मेघवाल समाज" के महानुभावों अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि *दिनांक 24/12/23 रविवार को 11:00=बजे स्थान जिला पंचायत के सामने श्री कोल्ड के पीछे वाली गली में अंबेडकर मांगलिक भवन जनता कालोनी में"जिला स्तरीय" छात्रावास योजना समिति मेघवाल समाज विकास परिषद मंदसौर* द्वारा द्वितीय कैलेंडर 2024 प्रकाशित किया जा रहा है जिसके विमोचन का कार्यक्रम 11.00 पर संगठन द्वारा किया जाएगा। जिसमें समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है! जिसकी कीमत अन्य कैलेंडर से 60% कम दर पर *मात्र 30प्रति कैलेंडर* रखा गया है। समाज के व्यक्तियो को मूल्य30/= भुगतान कर क्षेत्रीय तहसील अध्यक्ष से क्रय किया सकता है विज्ञापन कर्ताओं को *निःशुल्क* कैलेंडर समिति द्वारा दिया जाए जिसको जिला कार्यकारी द्वारा ही दिया जायेगा

कैलेंडर वितरण की समस्त जवाबदारी तहसील अध्यक्षों की रहेगी,

*नोट:-कैलेंडर मानवीय लिपिक त्रुटि हो सकती है! जिन महानुभाव द्वारा राशि जमा करने की अंतिम तारीख दी गई थी,उस दिनांक में राशि जमा नहीं की गई तो उसका विज्ञापन नहीं छपा! एवम संगठन द्वारा कैलेंडर पर आरक्षित स्थान पर संगठन की जानकारी व बधाई संदेश प्रकाशित है और विशेष रूप से किसी सहयोग दाता का विज्ञापन राशि जमा होने के बाद भी प्रिंट त्रुटि वश प्रिंट नही हुआ तो उसको अगले वर्ष निशुल्क प्रिंट किया जायेगा और भूल चुक सुधार।*

*पुनःसभी महानुभावों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।*

________________________

*(मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर)*

*मोबाइल नंबर 9754526995*

Related Post






















1