आगामी आयोजन
19-04-2023
(सूचना/विज्ञप्ति पत्र)
सम्माननीय समाजजनों....
********************
विषय= जिला मुख्यालय छात्रावास निर्माण "स्थान भूमि" सुझाव,आपत्ति, अन्तिम निर्णय भूमि-पूजन बाबत।
*********************
बडे़ ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की आप सभी के अपार सहयोग से जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर के तत्वाधान में जिला छात्रावास योजना समिति द्वारा छात्रावास भूमि क्रय की गई जिसके समस्त राशि का भुगतान होने के अलावा वर्तमान में निर्माण राशि 11,50,000/= खाते में जमा है चुकी "भूमि पूजन"एवम निर्माण कार्य शुभारंभ हेतु पर्याप्त है जिसको देखते हुए सभी को पुनः अवगत कराया जाता है की निर्माण संबंधित किसी को कोई सुझाव पेश करना है तो आमंत्रित हैं सभी के सुझाव पर मंथन किया जायेगा साथ की बहुत बार इस बात को कुछ समाजजनों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया गया को छात्रावास भूमि की दूरी 5.700किलोमीटर को अधिक दूरी बताया गया की जिला मुख्यालय से दूर है वो भी अपना पक्ष 7 दिन के भीतर संगठन "जिला सचिव"को लिखित में अवगत करवाएं जिसकी अंतिम दिनांक 23 अप्रैल 2023 शाम 5 बजे तक करे जिसमे समिति संगठन नियमानुसार समाज का कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष रखने हेतु स्वतंत्र है
______________________
#इन शर्तों पर ही किया जायेगा विचार
(१)सुझाव वर्तमान स्थिति अनुसार जायज हो
(२) सुझाव रखने वाला व्यक्ति पूर्व में छात्रावास व संगठन में लगातार विवादित न हो
(३)जमीन परिवर्तन संबंधित सुझाव में उस व्यक्ति को "प्लान बी"यानी विकल्प के रूप में अन्य जमीन की जानकारी दस्तावेज सहित पेश करना होगी
(४)जमीन परिवर्तन हेतु सुझाव भविष्य हेतु पर्याप्त विकल्प भूमि होना जरूरी है
(५)वर्तमान "समिति कोष"निर्माण हेतु ही रहेगा न की परिवर्तन भूमि में खर्च होगा
(६) जमीन परिवर्तन संबंधित प्रस्ताव पास होने की स्थिति में पहले विकल्प भूमि एग्रीमेंट होना आवश्यक है तभी वर्तमान जमीन विक्रय की जाएगी
(७)विक्रय भूमि की सौदे अनुसार राशि के अतिरिक्त रकम की आवश्यकता लगती है तो सुझाव देने वाले व्यक्ति की संपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी भुगतान की
(८)वर्तमान समिति एवम संगठन वर्तमान स्थिति अनुसार ही निरंतर कार्य करेगा सम्पूर्ण राशि एकत्रित जिम्मेदार व्यक्ति के साथ
(९)सुझाव पेश करने वाला व्यक्ति मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है
(१०)समय सीमा के पश्चात किसी का पक्ष नही सुना जायेगा
(११) कोई भी व्यक्ति इस विषय से संबंधित चर्चा व्हाट्सअप,फेसबुक,फोन पर चर्चा कर सूचना न करें न ही संगठन के अधिकृत ग्रुपों में कमेंट करे सिर्फ लिखित सुझाव ही ही मान्य है
जिला छात्रावास योजना समिति/मेघवाल समाज विकास परिषद जिला मंदसौर